कैलिफोर्निया-एरिजोना में आग: 14 हजार एकड़ जंगल खाक, टस्कन में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया और एरिजोना के जंगलों में आग फैल गई है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के कैंप पेंडलटन में पिछले 24 घंटे में करीब 8 हजार एकड़ जंगल खाक हो गया। वहीं, लॉस एंजेलिस के अलग-अलग इलाकों में 1200 एकड़ में आग से नुकसान हुआ है।

वेंचुरा काउंटी में आग से 200 एकड़ जंगल तबाह हो गया। लेक पिरु इलाके से 2100 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। 125 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। उधर एरिजोना के टस्कन में भी आग फैलती जा रही है। यहां करीब 5 हजार एकड़ जंगल चपेट में है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

पिछले साल अक्टूबर में कैलिफोर्निया में आग के कारण 1 लाख लोगों को घर छोड़ना पड़ा था, 25 हजार से ज्यादा घर राख हो गए थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो एरिजोना के टस्कन शहर की है। यहां पर जंगल की आग सैंटा कैटेलिना की पहाड़ियों तक फैल गई है। अब इसने रिहायशी इलाकों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।



Dainik

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *