13 साल में पहली बार तुर्की में इजरायल का विमान उतरा; दोनों देशों में तनाव के चलते 2007 से आवाजाही बंद थी

तुर्की में 13 साल में पहली बार रविवार को इजराइली विमान उतरा। देश की एयरलाइन एल अल ने ये जाकारी दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एल अल इजराइल की एक मात्र एयरलाइन है, जिसने 2007 में इस्तानबुल का रूट कैंसिल कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और उच्च सुरक्षा लागत के चलते ऐसा किया गया था।
तुर्की में 13 साल में पहली बार रविवार को इजराइली विमान उतरा। देश की एयरलाइन एल अल ने ये जाकारी दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एल अल इजराइल की एक मात्र एयरलाइन है, जिसने 2007 में इस्तानबुल का रूट कैंसिल कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और उच्च सुरक्षा लागत के चलते ऐसा किया गया था।
उसके बाद से अब तक आपातकालीन और निजी विमानों को छोड़कर कोई भी इजराइली विमान लैंड नहीं किया था। ड्रीमलाइनर विमान रविवार को सुबह 7.30 बजे इस्तानबुल में उतरा। इस पर वायरस से प्रभावित अमेरिका की सहायता के लिए लगभग 24 टन मानवीय सहायता और उपकरण लादे गए। उड़ानों की सीरिज में यह पहला विमान है जो इस्तांबुल से न्यूयॉर्क तक मेडिकल इक्विपेंट ले जाएगा। यात्रा प्रतिबंध के चलते ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।


नियमित रूप से उड़ानों के संचालन के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार
मानवीय उद्देश्यों की पूर्ती के लिए एल अल को अब तक दो विमानों का संचालन करने के लिए तुर्की के अधिकारियों से मंजूरी मिली है। हालांकि, नियमित रूप से कार्गो फ्लाइट्स का संचालन करने के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार है। जेरूशलम पोस्ट के मुताबिक, विमान न्यूयॉर्क जाने से पहले इस्तानबुल से तेल अवीव लौट आएगा।


तुर्की में 13 साल में पहली बार रविवार को इजराइली विमान उतरा। देश की एयरलाइन एल अल ने ये जाकारी दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एल अल इजराइल की एक मात्र एयरलाइन है, जिसने 2007 में इस्तानबुल का रूट कैंसिल कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और उच्च सुरक्षा लागत के चलते ऐसा किया गया था।
एल अल का विमान रविवार को इस्तानबुल शहर पहुंचा।



No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *