चीन में आइसबर्ग के टूटने का दुर्लभ नजारा, ग्रैविटी की थ्योरी से उलट गिरने की बजाय ऊपर उठा बर्फ का पहाड़

आइसबर्ग के टूट कर पानी में गिरने और फिर अचानक ऊपर उभरने की ये दुर्लभ घटना चीन की है। तीन दिन पहले धरती के गुरुत्वाकर्षण (ग्रैविटी) के उलट इस अनोखे और मुश्किल दृश्य को एक समुद्री यात्री ने अपने कैमरे कैद किया। अमूमन जब आइसबर्ग टूटता है तो सीधे गिरकर बिखर जाता है, लेकिन इस यहां ऐसा नहीं हुआ। वैज्ञानिकों ने समझाया कि इसका कारण यह रहा कि आइसबर्ग हल्का था, जबकि समुद्र का पानी भारी। इसी कारण ये टूटकर ऊपर की ओर उछला और फिर कुछ ही सेकंड में पानी पर तैरने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A rare sight of iceberg breaking in China, a mountain of ice rises instead of falling contrary to the theory of gravity



Dainik

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *