न्यूयॉर्क में बैकयार्ड पार्टी में गोलीबारी; 2 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

न्यूयॉर्क के रोचेस्टर शहर में शनिवार को एक पार्टी में गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस प्रमुख मार्क सिमंस के हवाले से बताया कि शूटिंग के दौरान 18 से 22 साल के बीच के एक युवक और एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना पेन्सिलवेनिया एवेन्यू के 200 ब्लॉक, रोचेस्टर पब्लिक मार्केट के पास स्थित एक घर में हुई। जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें दो अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाया गया है। अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई

सिमंस ने कहा कि यह बैकयार्ड पार्टी थी। गोलीबारी के बाद 911 पर कॉल किया गया था, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली। इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना का कारण भी पता नहीं चल पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के बाद 911 पर कॉल किया गया था, जिसके बाद हमें सूचना मिली।



Dainik

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *