कमला हैरिस की भतीजी ने उन्हें दुर्गा की तरह दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट की, बाद में ट्वीट डिलीट किया, हिंदू संगठनों ने माफी मांगने को कहा

डेमोक्रेट्स वाइस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमला हैरिस एक तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस फोटो में हैरिस हिंदू देवी दुर्गा की तरह नजर आ रहीं थी। महिषासुर की जगह डोनाल्ड ट्रम्प का चेहरा लगाया था और कमला को उनका वध करते हुए दिखाया गया था। उनकी भतीजी मीना हैरिस ने ट्वीट किया था। इस पर अमेरिका के हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने नाराजगी जाहिर की। कमला हैरिस और उनकी भतीजी से माफी मांगने को कहा।

विवाद बढ़ने पर मीना हैरिस ने ट्विटर से फोटो डिलीट कर दिया। 35 साल की मीना पेशे से वकील हैं। वे फेनोमेनल वूमन एक्शन कैंपेन की फाउंडर हैं। यह संगठन समाज के बीच जागरूकता लाने का काम करता है। वे बच्चों के लिए एक किताब भी लिख चुकी हैं।

एचएएफ ने धार्मिक चित्रों के इस्तेमाल पर गाइडलाइन्स जारी कीं

एचएएफ से जुड़ी सुहाग ए शुक्ला ने कहा- आप हिंदू देवी दुर्गा का ऐसा कैरिकेचर ट्वीट कर रही हैं, जिसपर किसी और का चेहरा लगा है। इससे दुनिया भर में हिंदू धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुईं हैं। अमेरिका में हिंदू कम्युनिटी से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाले फाउंडेशन ने हिंदू धर्म से जुड़े चित्रों के इस्तेमाल के बारे में दिशानिर्देश भी जारी किया है। अमेरिकन हिंदू अगेंस्ट डिफेमेशन ने भी फोटो ट्वीट करने पर पर नाराजगी जाहिर की

कुछ संगठन मीना का बचाव करते नजर आए

हिंदू अमेरिकन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी मीना हैरिस के बचाव में आई है। कमेटी के मेम्बर ऋषि भुटाडा ने कहा कि आपत्तिजनक फोटो मीना हैरिस ने खुद नहीं बनाई थी। यह उनके ट्वीट करने से पहले वॉट्स ऐप पर सर्कुलेट हो रहा था। बाइडेन कैंपेन ने भी यही बात कही है। भुटाडा ने कहा- मैं निजी तौर पर मानता हूं कि भले ही मीना ने फोटो डिलीट कर दिया है, लेकिन उनकी ओर से माफी मांगी जाएगी। हमारे धार्मिक आईकॉन को अमेरिकी चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

कमला हैरिस ने नवरात्रि की बधाई दी थी

कमला हैरिस ने दो दिन पहले लोगों को नवरात्रि की बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं और मेरे पति (डगलस एमहोफ) नवरात्रि मना रहे हिंदू अमेरिकन दोस्तों और भाइयों को बधाई देते हैं। उम्मीद है कि यह त्योहार हम सब को अपनी कम्युनिटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। हम एक ऐसा अमेरिका बना सकेंगे, जिसमें सभी एक समान हों।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमोक्रेटिक पार्टी की वाइस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट कमल हैरिस ने दो दिन पहले नवरात्रि की बधाई दी थी। फोटो सितंबर की है जब उन्हें उप राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया गया था। - फाइल फोटो



Dainik

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *